main page

'ये खाती क्या है..बढ़े वजन पर यूजर के कमेंट से बुरी तरह भड़की स्वरा भास्कर, बोलीं-मैं मां बनी हूं, कुछ अच्छा..

Updated 23 June, 2024 04:45:07 PM

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का ट्रोल होना और ट्रोलर्स पर बरसना कोई नई बात नहीं है। एक्ट्रेस अक्सर किसी न किसी विषय पर अपनी राय देती रहती हैं और अपनी ही टिप्पणियों को लेकर ट्रोल भी हो जाती हैं। अब हाल ही में एक फूड ब्लॉगर ने उनके बढ़े हुए वजन पर सवाल किया तो एक्ट्रेस बुरी तरह भड़क गईं और उन पर पलटवार भी कर

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का ट्रोल होना और ट्रोलर्स पर बरसना कोई नई बात नहीं है। एक्ट्रेस अक्सर किसी न किसी विषय पर अपनी राय देती रहती हैं और अपनी ही टिप्पणियों को लेकर ट्रोल भी हो जाती हैं। अब हाल ही में एक फूड ब्लॉगर ने उनके बढ़े हुए वजन पर सवाल किया तो एक्ट्रेस बुरी तरह भड़क गईं और उन पर पलटवार भी करती नजर आईं।

 

दरअसल, नलिनी नामक फूड ब्लॉगर ने अपने एक्स अकाउंट पर स्वरा भास्कर की दो तस्वीरें शेयर की, जिसमें से एक में वह स्लिम तो दूसरी में वह काफी मोटी दिखीं। इन फोटोज के साथ उसने कैप्शन में लिखा- ‘ये खाती क्या है?’ इस पर तिलमिलाई एक्ट्रेस ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘मैं मां बनी हूं, कुछ अच्छा कीजिए नलिनी।’

Bollywood Tadka

स्वरा भास्कर के रिप्लाई के बाद फूड ब्लॉगर नलिनी ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट की और लिखा कि ये सब तब शुरू हुआ जब एक ट्वीट में उनकी शाकाहारी जीवनशैली को खारिज किया गया। ब्लॉगर ने लिखा कि उनकी शाकाहारी पोस्ट पर वो नफरत फैलाकर उनके रास्ते में आ गईं। नलिनी का कहना है कि वो नियमित रूप से शाकाहार को बढ़ावा देती हैं और इस पोस्ट को भी इसी का हिस्सा बताया। 

 

ब्लॉगर ने स्वरा भास्कर पर निशाना साधते हुए लिखा कि उनकी प्रतिक्रिया ने इसे सांप्रदायिक मुद्दा बना दिया और लिखा स्वरा के खाने की पसंद उनकी अपनी है। इससे उनको कोई आपत्ति नहीं। वो शाकाहार को व्यक्त करने के लिए खुद को स्वतंत्र बताती हैं। उनके पास काफी फैंस हैं तो ऐसे में कुछ भी टिप्पणी करने से पहले दो बार सोचें कि इसका समाज पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। ऐसी चीजें उन जैसे लोगों के लिए परेशान का सबब बन सकती हैं। आखिर में उन्होंने स्वरा की फोटो को हटाने की बात भी कही और उनसे उनकी गलती मानने के लिए भी कहा है।

Content Writer: suman prajapati

Swara BhaskarangryusercommentincreaseweightBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...