टीवी इंडस्ट्री हो या बाॅलीवुड हर जगह इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। वहीं टीवी के पाॅपुलर शो ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' की एक्ट्रेस तान्या गुप्ता भी 5 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गई हैं। तान्या ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज से शादी रचाई।
06 May, 2019 11:32 AMमुंबई: टीवी इंडस्ट्री हो या बाॅलीवुड हर जगह इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। वहीं टीवी के पाॅपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस तान्या गुप्ता भी 5 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गई हैं। तान्या ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज से शादी रचाई।
![Bollywood Tadka,तान्या गुप्ता इमेज,तान्या गुप्ता फोटो,तान्या गुप्ता पिक्चर, सूरज इमेज, सूरज फोटो, सूरज पिक्चर,](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_25_3224461504.jpg)
जानकारी के लिए बता दें कि कि तान्याको उनके बॉयफ्रेंड ने मालदीव्स में बेहद रोमांटिक तरीके से प्रमोज किया था। इसके बाद दोनों के घर में शादी की शहनाइयां बजनी शुरू हुईं। अपनी शादी में तान्या काफी एंजॉय करती दिखीं। वहीं शादी के कुछ दिनों बाद तान्या की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वह शादी के जोड़े में खूबसूरत लग रही हैं। आइए देखतें हैं तान्या की शादी की खूबसूरत तस्वीरें....
![Bollywood Tadka,तान्या गुप्ता इमेज,तान्या गुप्ता फोटो,तान्या गुप्ता पिक्चर, सूरज इमेज, सूरज फोटो, सूरज पिक्चर,](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_23_4772461503.jpg)
इस तस्वीर में वह पिंक कलर के लहंगे में खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को कुंदन की ज्वैलिरी के साथ कम्पलीट किया है।
![Bollywood Tadka,तान्या गुप्ता इमेज,तान्या गुप्ता फोटो,तान्या गुप्ता पिक्चर, सूरज इमेज, सूरज फोटो, सूरज पिक्चर,](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_24_11904615098.jpg)
तस्वीर में तान्या अपनी मेहंदी और चूड़े को फ्लाॅन्ट करती दिख रही हैं। तस्वीर में तान्या पति के साथ पोज देती दिख रही हैं।
![Bollywood Tadka,तान्या गुप्ता इमेज,तान्या गुप्ता फोटो,तान्या गुप्ता पिक्चर,](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_25_0733141508.jpg)
इन वायरल हुई तस्वीरों में तान्या रेड ब्लाउज के साथ शाॅट पहने हाॅट अंदाज में दिख रही हैं। वह कातिलाना अंदाज से कैमरे के सामने पोज दे रही हैं।
![Bollywood Tadka,तान्या गुप्ता इमेज,तान्या गुप्ता फोटो,तान्या गुप्ता पिक्चर, सूरज इमेज, सूरज फोटो, सूरज पिक्चर,](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_25_548802150ty6.jpg)
उनकी इस शादी में उनके को-स्टार पोपटलाल यानि श्याम पाठक भी शामिल हुए। बता दें कि तान्या ने तारक मेहता में कैमियो रोल निबाया था। इसमें वह पत्रकार पोपटलाल के अपोजिट थीं।
![Bollywood Tadka,तान्या गुप्ता इमेज,तान्या गुप्ता फोटो,तान्या गुप्ता पिक्चर, सूरज इमेज, सूरज फोटो, सूरज पिक्चर,](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_24_408114150546.jpg)
तान्या ने शादी के बाद एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह एक इंग्लिश सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही हैं।वीडियो शेयर करते हुए तान्या ने कैप्शन में लिखा हैं-'मुझे नहीं पता था कि मैं ये मिथ्य तोड़ने में सफल होऊंगी, मेरे फेरे खत्म होते ही मैंने देखा की वहीं एक बार था।
![Bollywood Tadka,तान्या गुप्ता इमेज,तान्या गुप्ता फोटो,तान्या गुप्ता पिक्चर, सूरज इमेज, सूरज फोटो, सूरज पिक्चर,](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_26_3032341506.jpg)
मैं अपने ट्रेडिशनल ब्राइडल अवतार में ही झूमकर डांस करने लगी। अचानक। बता दें, अपन इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर कर बताया था कि उनके बॉयफ्रेंड सूरज ने उन्हें किस तरह से प्रपोज किया था। उन्होंने लिखा-यह तस्वीर 1000 शब्द कह रही है।
![Bollywood Tadka,तान्या गुप्ता इमेज,तान्या गुप्ता फोटो,तान्या गुप्ता पिक्चर, सूरज इमेज, सूरज फोटो, सूरज पिक्चर,](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_26_5690581507.jpg)
मैं जब मालदीव्स गई थी अपने हॉलीडेज के लिए एक रोज जब मैंने एक माहौल देखा जहां पूरा सेटअप लगा हुआ था। सामने समंदर था और सारा सेटअप बगल में था। मुझे लगा कोई शूटिंग का सेट होगा। तभी मैंने अचानक उसे अपने घुटनों पर बैठे देखा। मैं ये देखती रह गई और मेरी आंखों में आंसू आ गए।