main page

Tamannaah Bhatia की खूबसूरती ने जीता Shraddha का दिल, तो पहली बार एक्शन करती नजर आएंगी काजोल... पढ़ें बॉलीवुड की 10 बड़ी खबरें

Updated 25 July, 2024 07:24:40 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री Kajol ने हिंदी सिनेमा में अपने 32 साल के सफर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। हालांकि, इस दौरान उन्हें कभी एक्शन फिल्म में नहीं देखा गया। अब वह बहुत जल्द तेलुगु निर्देशक चरण तेज उप्पलपति के साथ अपनी पहली पैन-इंडिया फिल्म ‘Maharagni – Queen of Queens’ में एक्शन करती नज़र आएंगी।

बॉलीवुड तड़का टीम:  बॉलीवुड अभिनेत्री Kajol ने हिंदी सिनेमा में अपने 32 साल के सफर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। हालांकि, इस दौरान उन्हें कभी एक्शन फिल्म में नहीं देखा गया। अब वह बहुत जल्द तेलुगु निर्देशक चरण तेज उप्पलपति के साथ अपनी पहली पैन-इंडिया फिल्म ‘Maharagni – Queen of Queens’ में एक्शन करती नज़र आएंगी। हाल ही में इसका टीजर सामने आया, जिसमें Kajol खूंखार अंदाज में एक्शन करती नजर आ रही हैं। वहीं एक्ट्रेस Shraddha की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'Stree 2' चर्चा में बनी हुई है।  फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और हाल ही में Stree 2 का पहला गाना 'आज की रात' आ गया है। यह गाना Tamannaah पर फिल्माया गया है। Stree 2  सॉन्ग रिलीज के मौके पर दोनों एक्ट्रेसेस बला की खूबसूरत बनकर पहुंचीं। हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान Tamannaah Bhatia की खूबसूरती ने खीचा तो आइए इस कड़ी  में जानते है मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें 

कम उम्र वाले किरदार ऑफर होना सोनम कपूर को लगता है अजीब, बोलीं-'मैं जाह्नवी और खुशी जितनी यंग नहीं दिखती'
बॉलीवुड तड़का टीम: फिल्म 'सावरिया' से एक्टिंग में डेब्यू करने वाली एक्टर अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर भले ही बॉलीवुड में अपना दम नहीं दिखा पाईं, लेकिन अक्सर वो किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में कम उम्र की हीरोइन के रोल मिलने पर बात की और बताया कि यह उन्हें काफी अजीब लगा। 

क्या चली जाएगी कंगना रनौत की संसद सदस्यता? गंभीर आरोपों के बाद हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस
एक्ट्रेस कंगना रनौत इस साल हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सीट की सांसद बनी हैं, जिसके बाद वह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि, अब कंगना की सांसदी पर मुसीबतों के बादल मंडराते दिख रहे हैं। हाल ही में कंगना के निर्वाचन को हिमाचल हाई कोर्ट में चुनौती दी गई। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजा है। याचिका में कंगना की संसद सदस्यता को रद्द करने की मांग की गई है। 

Tamannaah Bhatia की खूबसूरती ने जीता Shraddha का दिल कहा- 'इतनी हसीन स्त्री, देखी नहीं कभी'
एक्ट्रेस Shraddha की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'Stree 2' चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया था। 'Stree' के सीक्वल 'Stree 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीस हो चुका है और हाल ही में Stree 2 का पहला गाना 'आज की रात' आ गया है। यह गाना Tamannaah पर फिल्माया गया है। Stree 2  सॉन्ग रिलीज के मौके पर दोनों एक्ट्रेसेस बला की खूबसूरत बनकर पहुंचीं। हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान Tamannaah Bhatia की खूबसूरती ने खीचा

पहली बार एक्शन करती नजर आएंगी काजोल, सामने आया फिल्म 'महाराग्नि का टीजर
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने हिंदी सिनेमा में अपने 32 साल के सफर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। हालांकि, इस दौरान उन्हें कभी एक्शन फिल्म में नहीं देखा गया। अब वह बहुत जल्द तेलुगु निर्देशक चरण तेज उप्पलपति के साथ अपनी पहली पैन-इंडिया फिल्म 'महाराग्नि: क्वीन ऑफ क्वींस'  में एक्शन करती नज़र आएंगी। हाल ही में इसका टीजर सामने आया, जिसमें काजोल खूंखार अंदाज में एक्शन करती नजर आ रही हैं।

पत्नी ऐश्वर्या से अलग होकर भी उनसे दूर नहीं हैं Dhanush, ससुर रजनीकांत के घर के पास खरीदा बंगला
रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और दामाद धनुष अब एक साथ नहीं है। कपल ने शादी के 20 साल बाद 2022 में अपने अलग होने की घोषणा की थी। वहीं, यह एक्स कपल अलग होकर भी एक दूसरे से दूर नहीं है। जी हां, धनुष ने हाल ही में अपने ससुर रजनीकांत के घर के पास एक नया अपार्टमेंट खरीदा है। एक्स वाइफ के पास यह घर खरीदने को लेकर एक्टर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।  

Akshay Kumar प्रोड्यूसर्स की धोखाधड़ी का हो चुके है शिकार, बताया पेमेंट क्लियर न होने पर कैसे करते हैं डील
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सरफिरा को लेकर चर्चा में बने रहे हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल नहीं कर पाई है। अब एक्टर बहुत जल्द फिल्म 'खेल खेल में' नज़र आएंगे। इस बीच उन्होंने अपने करियर में पैसों को लेकर धोखा खाने के बारे में बात की है। अक्षय ने कहा कि उन्हें कुछ ऐसे निर्माताओं द्वारा धोखा दिया गया जिन्होंने आज तक उनकी मेहनता का भुगतान नहीं किया और ये अनुभव बहुत कड़वे थे।  

Jaya Bachchan ने 2024 के केंद्रीय बजट को बताया नाटक, बोलीं- इसमें हमारी इंडस्ट्री के लिए कुछ नहीं दिया गया
दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर स्पष्ट तौर पर अपनी राय रखती हैं। अब हाल ही में जया ने केंद्रीय बजट 2024 पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे नाटक बताया।

मशहूर डायरेक्टर Rahool Mukherjee पर शूटिंग को लेकर लगा 3 महीने का बैन, नियमों को तोड़ने का लगा आरोप
राहुल मुखर्जी बंगाली फिल्मों के एक मशहूर डायरेक्टर हैं। हालांकि, हाल ही ने उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियन्स एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया (एफसीटीडब्ल्यूईआई) ने युवा निर्देशक राहुल मुखर्जी पर 3 महीने के लिए फिल्में बनाने को लेकर रोक लगा दी है। दरअसल, उन पर शूटिंग के लिए विदेश जाने के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।

आनंद एल राय ने कहा "फिर आई हसीन दिलरुबा अब तक की हमारी सबसे क्रेजी कहानी है!"
'रांझणा', 'तुंबाड' और 'न्यूटन' जैसी शानदार फिल्मों के साथ जॉनर की सीमाओं को तोड़ने के लिए प्रसिद्ध, दूरदर्शी फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर आनंद एल राय एक बार फिर इस फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। उनका लेटेस्ट वेंचर, 'फिर आई हसीन दिलरुबा', दर्शकों को 'हसीन दिलरुबा' फ्रेंचाइजी के अपने से भी अधिक रोमांचक सफर पर ले जाने का वादा करता है।

ट्रोलिंग को पीछे छोड़कर 'हीरामंडी' ने बढ़ाया शर्मिन सहगल का फेम
इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरामंडी-द डायमंड बाज़ार' से अपना ओटीटी डेब्यू किया। उन्हें अपने इंटरव्यू के लिए ट्रोलिंग और आलोचना का सामना करना पड़ा, जहाँ लोगों ने जानबूझकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने के लिए उन्हें निशाना बनाया और गलत बाते कही। 

 

 

 

 

 

Content Editor: Shivani Soni

Bollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...