टीवी एक्ट्रेस तान्या शर्मा ने हाल ही में इंस्टा पर अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की जिसके कारण वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। इन तस्वीरों में तान्या बाथटब में लेटी नजर आ रही हैं। उनकी कलाई कटी है और फर्श पर खून गिरा है। वैसे तो ये तस्वीरें शो ''ससुराल सिमर 2'' के एक एपिसोड के दौरान की हैं,जिसमें
06 Jul, 2021 01:13 PMमुंबई: टीवी एक्ट्रेस तान्या शर्मा ने हाल ही में इंस्टा पर अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की जिसके कारण वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। इन तस्वीरों में तान्या बाथटब में लेटी नजर आ रही हैं। उनकी कलाई कटी है और फर्श पर खून गिरा है।
वैसे तो ये तस्वीरें शो 'ससुराल सिमर 2' के एक एपिसोड के दौरान की हैं,जिसमें तान्या का रोल सुसाइड कर लेता है। लेकिन इन तस्वीरों को यूं इंस्टा पर शेयर करना तान्या पर भारी पड़ गया है। यूजर्स का कहना है कि वह इस तरह की तस्वीरें शेयर कर वह सुसाइड को प्रमोट कर रही हैं।
एक यूजर ने लिखा- 'तुम पागल हो क्या? इस तरह की चीजें क्यों पोस्ट कीं? सुसाइड को कोई मजाक या मनोरंजन की चीज नहीं है। न ही इसे हल्के में लेने की जरूरत है। पता नहीं इन तस्वीरों को पोस्ट करने के पीछे क्या वजह थी। एकदम बकवास।'
ट्रोल होने के बाद डिलीट की तस्वीरें
ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद तान्या ने शेयर की गईं तस्वीरों को डिलीट कर दिया। तस्वीरें डिलीट करने के बाद उन्होंने शो की शूटिंग से वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसी सुसाइड वाले सीन की तैयारी को दिखाया गया है।
वीडियो शेयर कर तान्या शर्मा ने लिखा-'आप लोगों ने मेरे प्रति इतना कन्सर्न दिखाया, उसके लिए बहुत प्यार। लेकिन दोस्तों वो तस्वीरें मेरे शो के आने वाले एक एपिसोड के शूट से थीं। मैं बिल्कुल ठीक हूं। वो तस्वीरें बस इसलिए शेयर की थीं ताकि आपको पता चल सके कि हमने वह सीन कैसे शूट किया था। मैं खुद सुसाइड को प्रमोट नहीं करती हैं और वो तस्वीरें बस जागरुकता और टेलीविजन पर्पज के लिए थीं।'
बता दें कि तान्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कलर्स टीवी के सीरियल 'उड़ान' की वजह से ही तान्या को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली है। इससे पहले वो 'साथ निभाना साथिया' और 'लाल इश्क' में भी नजर आ चुकी हैं।