बॉलीवुड के मशहूर डायरैक्टर करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ''स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'' के लिए एक्ट्रैस को आखिरकार खोज निकाला है। फिल्म में जहां हीरो के रूप में टाइगर श्रॉफ दिखाई देने वाले हैं
16 Feb, 2018 11:49 AMनई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर डायरैक्टर करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के लिए एक्ट्रैस को आखिरकार खोज निकाला है। फिल्म में जहां हीरो के रूप में टाइगर श्रॉफ दिखाई देने वाले हैं, तो वहीं उनके अपोजिट चंकी पांडे की बेटी व एक्ट्रैस अनन्या पांडे और तारा सुतारिया रोमांस करती हुई नजर आएंगी।
इस फिल्म के लिए टाइगर और अनन्या पहले से ही तय कर लिया गया था, लेकिन दूसरी हीरोइन की खोज जारी थी लेकिन अब तारा सुतारिया के मिलने पर यह खोज खत्म हो गई है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तारा एक एक्टर, सिंगर और डांसर हैं। तारा सुतारिया ने क्लासिक बैले, मॉर्डन डांस और लैटिन अमेरिकन डांस की ट्रेनिंग यूके से ली है।
इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म 'तारे जमीं पर', 'गुज़ारिश' और 'डेविड' जैसी फिल्मों के लिए डबिंग कर चुकी हैं। तारा वीडियो जॉकी (वीजे) के तौर पर डिज्नी में भी काम किया है।