main page

श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बनेगी 'द पैराडाइज', SLV सिनेमास ने किया फिल्म का ऐलान

Updated 03 February, 2025 02:40:43 PM

SLV सिनेमास एक बार फिर धमाकेदार सिनेमा देने के लिए तैयार है! अपनी जबरदस्त फिल्मों की सीरीज को आगे बढ़ाते हुए, प्रोडक्शन हाउस ने अपनी अगली बड़ी फिल्म 'द पैराडाइज' का ऐलान कर दिया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  SLV सिनेमास एक बार फिर धमाकेदार सिनेमा देने के लिए तैयार है! अपनी जबरदस्त फिल्मों की सीरीज को आगे बढ़ाते हुए, प्रोडक्शन हाउस ने अपनी अगली बड़ी फिल्म 'द पैराडाइज' का ऐलान कर दिया है। श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म भव्य स्तर पर बनाई जा रही है। फिल्म की अनाउंसमेंट एक दिलचस्प पोस्टर के साथ की गई, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस फिल्म को और खास बनाने के लिए, म्यूजिक की कमान रॉकस्टार अनिरुद्ध रविचंदर ने संभाली है। उनके जबरदस्त संगीत से हैदराबाद की धड़कनें पूरी दुनिया में गूंजेंगी।

SLV सिनेमास ने एक शानदार ऐलान करते हुए अपनी अगली बड़ी फिल्म द पैराडाइज की घोषणा कर दी है, जिसमें नेचुरल स्टार नानी लीड रोल में नजर आएंगे। यह ग्रैंड सिनेमैटिक स्पेक्टेकल जल्द ही फ्लोर पर जाएगा। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प पोस्टर शेयर करते हुए यह लिखा है:

"हैदराबाद की धड़कनें पूरी दुनिया में गूंजेंगी

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by SLV Cinemas (@slv_cinemas)

यह फिल्म तीन शानदार ताकतों का मिलाजुला परिणाम होगी: नेचुरल स्टार नानी, निर्देशक श्रीकांत ओडेला, और रॉकस्टार अनिरुद्ध रविचंदर। 

तेलुगु और तमिल सुपरस्टार नानी इन दिनों शानदार सफलता की राह पर हैं। उनके पिछले फिल्में जैसे 'सारिपोढा शनिवाराम' और 'दसरा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है, और अब 'द पैराडाइज' उनके इस बेहतरीन सफर में एक और महत्वपूर्ण जुड़ाव है। वहीं, फिल्म 'द पैराडाइज' को डायरेक्ट कर रहे हैं श्रीकांत ओडेला, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'दसरा' से दर्शकों का दिल जीता था और बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया।

नानी की आने वाली फिल्म 'द पैराडाइज' में एक और धमाल होने वाला है, जिसे निर्देशक श्रीकांत ओडेला बना रहे हैं। श्रीकांत ने 'दसरा' से निर्देशन में कदम रखा था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस किया है। इसके अलावा, इस फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक दिया, जिनका म्यूजिक 'वाय दिस कोलावरी दी', 'मारी', 'जवान', 'विक्रम', 'जेलर' जैसी फिल्मों में फैंस का दिल जीत चुका है। नानी और श्रीकांत ओडेला की ये दूसरी बार साझेदारी है, और दोनों की जोड़ी पहले भी सफल साबित हो चुकी है। 

नानी की आने वाली फिल्म "द पैराडाइज" SLV सिनेमास द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। इस फिल्म को निर्देशित करेंगे श्रीकांत ओडेला, जिनकी पिछली फिल्म "दसरा" ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस किया था। फिल्म में नानी मुख्य भूमिका में होंगे, और म्यूजिक का जादू अनिरुद्ध रविचंदर देंगे, जिनकी म्यूजिक ने पहले भी कई हिट फिल्मों को सफल बनाया है।

Content Editor: Jyotsna Rawat

The Paradisedirection of Srikant OdelaSLV Cinemas

loading...