main page

TMKOC के रोशन सिंह सोढ़ी की सेहत में सुधार, सिंगर मीका सिंह ने अस्पताल पहुंचकर दिया दिलासा

Updated 01 February, 2025 12:16:27 PM

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए गुरुचरण सिंह इन दिनों अपनी सेहत की वजह से कठिन दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में उनकी तबीयत इतनी बिगड़ गई थी कि जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जिससे उनके फैंस और दोस्त बहुत चिंतित हो गए। ग

मुंबई. टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए गुरुचरण सिंह इन दिनों अपनी सेहत की वजह से कठिन दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में उनकी तबीयत इतनी बिगड़ गई थी कि जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जिससे उनके फैंस और दोस्त बहुत चिंतित हो गए। गुरुचरण सिंह की सेहत की जानकारी उनके करीबी दोस्त भक्ति सोनी ने शेयर की हैं और बताया कि अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। इसी बीच हाल ही में मीका सिंह भी एक्टर को मिलने हॉस्पिटल पहुंचे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।  

Bollywood Tadka

 

भक्ति सोनी ने बताया कि गुरुचरण सिंह अब जल्दी ही मुंबई लौटने के लिए तैयार हैं और फिर से अपना काम शुरू करेंगे, जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। 


इसके अलावा, हाल ही में सिंगर मीका सिंह भी गुरुचरण से मिलने अस्पताल पहुंचे और उन्हें अपना सपोर्ट दिया। मीका ने गुरुचरण को यह भरोसा दिलाया कि उनके अच्छे दिन जल्द वापस आएंगे। इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें गुरुचरण ने मीका को धन्यवाद कहा।


भक्ति सोनी ने यह भी स्पष्ट किया कि गुरुचरण को आर्थिक मदद की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए काम की आवश्यकता है। भक्ति ने गुरुचरण के लिए कुछ नए प्रोजेक्ट्स ढूंढने में सफलता पाई है, जो उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी करने में मदद करेंगे।
गुरुचरण सिंह ने हाल ही में अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कई तरह के ब्लड टेस्ट करवा रहे हैं और अपने फैंस को अपनी सेहत के बारे में अपडेट देने का वादा किया था।

 

 
 

Content Writer: suman prajapati

RoshanSinghSodhi GurucharanSingh TMKOC HealthImprovement MikaSingh GetWellSoon SupportForGurucharan MikaSupports CelebritySupport TMKOCFamily GurucharanSinghRecovery MikaAndGurucharan FansSupportingGurucharan TMKOCActor HopeForGurucharan GurucharanSinghUpdate TelevisionNews

loading...