main page

लाइव कॉन्सर्ट में उदित नारायण ने महिला फैंस को किया KISS, वीडियो देख भड़के लोग

Updated 01 February, 2025 10:59:36 AM

बॉलीवुड के जाने माने सिंग उदित नारायण आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। उन्होंने अपनी मधुर आवाज से लाखों लोगों के दिलों को छुआ है और आज भी उनके गाने लोगों की जुबान पर रहते हैं, लेकिन हाल ही में यह सिंगर अपने एक वीडियो को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, उनके लाइव कंसर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर

मुंबई. बॉलीवुड के जाने माने सिंग उदित नारायण आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। उन्होंने अपनी मधुर आवाज से लाखों लोगों के दिलों को छुआ है और आज भी उनके गाने लोगों की जुबान पर रहते हैं, लेकिन हाल ही में यह सिंगर अपने एक वीडियो को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, उनके लाइव कंसर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने हिट गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। इस वीडियो में वह मंच पर महिला फैंस को अचानक चूम लेते हैं, जिसे देख फैंस का उन पर गुस्सा फूट पड़ा।


वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक महिला सेल्फी के लिए बाउंसर से अनुमति ले रही होती हैं, तभी उदित नारायण उसके पास जाते हैं और उन्हें चूम लेते हैं। वीडियो में आगे वह अन्य दो महिलाओं को भी इसी तरह चूमते नजर आते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, यह वीडियो कब का है इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।

 

वायरल वीडियो को देख लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।कई यूजर्स ने उदित नारायण के इस वीडियो पर काफी निराशा व्यक्त की।   एक यूजर ने लिखा, "उदित नारायण से ऐसी उम्मीद नहीं थी।" दूसरे ने कहा, "उदित नारायण ने अपनी सीमाएं पार कर दीं।" कुछ यूजर्स तो उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कह रहे हैं, "यह क्या था? और यह महिलाएं क्यों बार-बार इस व्यवहार को स्वीकार कर रही थीं?" वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि यह सब सिर्फ सामाजिक दोहरे मापदंडों का परिणाम है, क्योंकि वह एक मशहूर गायक हैं।  

 

Content Writer: suman prajapati

UditNarayan UditNarayanControversy FanKissIncident ConcertControversy UditNarayanLive CelebrityControversy FanReaction UditNarayanFan LiveConcertDrama PublicOutrage UditNarayanKiss CelebrityBehavior FanRespect ConcertEtiquette UditNarayanFans

loading...