main page

ये क्या हो रहा है भाई! उदित नारायण का एक और वीडियो वायरल, फोटो ख‍िंचवा रही फैन को करते दिखे Kiss

Updated 06 February, 2025 01:40:25 PM

इस समय अगर किसी बी-टाउन स्टार्स ने पने फैंस को नाराज और निराश किया है वो हैं दिग्गज सिंगर उदित नारायण। कुछ दिनों पहले उदित नारायण ने लाइव शो के दौरान एक फीमेल फैन को लिप किस किया था जिसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया था। 69 साल के सिंगर की बहुत आलोचना हुई थी। वहीं अब सिंगर का एक और वीडिय

मुंबई: इस समय अगर किसी बी-टाउन स्टार्स ने पने फैंस को नाराज और निराश किया है वो हैं दिग्गज सिंगर उदित नारायण। कुछ दिनों पहले उदित नारायण ने लाइव शो के दौरान एक फीमेल फैन को लिप किस किया था जिसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया था।

Bollywood Tadka

 

69 साल के सिंगर की बहुत आलोचना हुई थी। वहीं अब सिंगर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।  

Bollywood Tadka

ये उसी इवेंट का ही वीडियो बताया जा रहा हैइसमें वो सेल्फी लेने आई फीमेल फैंस को किस कर रहे हैं। इस वीडियो में भी उन्होंने फीमेल फैन के लिप पर किस किया। X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'उदित नारायण का एक और वीडियो।'

Bollywood Tadka


उदित ने किस वाला वीडियो वायरल होने के बाद सफाई दी थी। उन्होंने कहा था- 'फैंस इतने दीवाने होते हैं ना। हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम अच्छे लोग हैं। कुछ लोग इसे प्रोत्साहित करते हैं और इसके माध्यम से अपना प्यार दिखाते हैं। उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को? भीड़ में बहुत सारे लोग हैं और हमारे पास बॉडीगार्ड्स भी मौजूद हैं। लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथ चूमता है... ये सब दीवानगी होती है। उसे इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।'

Content Writer: Smita Sharma

Udit NarayanUdit Narayan new video of kissing female fanBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...