main page

मुझे शर्मिंदगी क्यों...फैन को Lip KISS करने के बाद बोले- 'अफसोस नहीं, मैं तो भारत रत्न पाना चाहता हूं'

Updated 03 February, 2025 09:58:41 AM

बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण इस समय चर्चा में हैं। बीते दिनों उदित नारायण के लाइव कॉन्सर्ट में फीमेल फैन को किस करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद से उन्हें ऑनलाइन भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हर कोई उनकी इस हरकत पर  थू-थू कर रहा है।सिंगर सोशल मीडिया पर कई क्लिप वायरल हो गए जि


मुंबई: बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण इस समय चर्चा में हैं। बीते दिनों उदित नारायण के लाइव कॉन्सर्ट में फीमेल फैन को किस करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद से उन्हें ऑनलाइन भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हर कोई उनकी इस हरकत पर  थू-थू कर रहा है।सिंगर सोशल मीडिया पर कई क्लिप वायरल हो गए जिसमें उदित नारायण 'टिप टिप बरसा पानी' पर परफॉर्म कर रहे हैं, तभी उनकी फीमेल फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए मंच के पास आई।

Bollywood Tadka

तस्वीरें क्लिक करने के बाद सिंगर उनके होठों पर किस करते हैं। वहीं अब अपनी इस हरकत पर Udit Narayan ने एक वेब पोर्टल को इंटरव्यू में बात की। उन्होंने कहा-'क्या मैंने पहले कभी खुद को, अपने परिवार या अपने देश को शर्मिंदा करने के लिए कुछ किया है? तो फिर मैं अपने जीवन के इस पड़ाव पर अब कुछ क्यों करूंगा जब मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है? मेरे फैंस और मेरे बीच एक गहरा, प्योर और अटूट बंधन है। वायरल वीडियो में आपने जो देखा वह मेरे और मेरे फैंस के बीच प्यार को दिखाता है। वे मुझसे प्यार करते हैं। मैं उन्हें और भी अधिक प्यार करता हूं।'

Bollywood Tadka


वहीं जब उनसे पूछा गया कि अपनी इस हरकत पर उन्हें अफसोस और शर्मिंदगी है। उन्होंने आगे कहा- 'नहीं, बिल्कुल नहीं! मुझे क्यों होना चाहिए? क्या आपको मेरी आवाज में कोई पछतावा या दुःख सुनाई देता है? दरअसल, जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो मुझे हंसी आ रही है। यह कोई घटिया या गुप्त बात नहीं है। यह सार्वजनिक डोमेन में है। मेरा दिल साफ है। यदि कुछ लोग मेरे इस प्यार में कुछ गंदा देखना चाहते हैं तो मुझे उनके लिए खेद है। मैं उन्हें भी धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि अब उन्होंने मुझे पहले से भी अधिक फेमस बना दिया है।'

Bollywood Tadka


उन्होंने आगे कहा-'मैं कई फिल्मफेयर पुरस्कार, राष्ट्रीय पुरस्कार, पद्म श्री और पद्म भूषण पा चुका हूं। मैं लताजी की तरह भारत रत्न पाने की ख्वाहिश रखता हूं। वह मेरी प्रतिमा है। क्या आप जानते हैं कि मेरी पीढ़ी के गायकों में मैं उनका पसंदीदा सिंगर था? मैंने अपनी पीढ़ी के गायकों में से सबसे अधिक गाने उनके साथ गाए हैं। जब मेरे पास माता सरस्वती का आशीर्वाद है तो मुझे उन लोगों की क्या परवाह है जो दूसरों को सफल होते नहीं देख सकते?'


 

Content Writer: Smita Sharma

Udit NarayanUdit Narayan Lip Kiss video Female FanBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...