main page

चेहरे पर मास्क और  सिर पर विंटर वाली टोपी...इस अंदाज में एयरपोर्ट पर दिखे उदित नारायण के बेटे आदित्य

Updated 08 February, 2025 12:57:33 PM

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण इस समय काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अपने लाइव कॉन्सर्ट में कुछ फीमेल फैंस को लिप किस किया था जिसकी खूब आलोचना हुई थीं। अब उनके बेटे आदित्य नारायण को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण इस समय काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अपने लाइव कॉन्सर्ट में कुछ फीमेल फैंस को लिप किस किया था जिसकी खूब आलोचना हुई थीं। अब उनके बेटे आदित्य नारायण को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

Bollywood Tadka

इस दौरान आदित्य ने कैजुअल आउटफिट पहना था लेकिन चेहरा छिपाया था।  मास्क और चश्मा पहना हुआ था। इतना ही नहीं आदित्य सिर पर विंटर वाली टोपी लगाए हुए थे, जबकि मुंबई में ठंड ना के बराबर है। इस पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। उन्होंने पपाराजी से बात नहीं की। सिर्फ थंब्स अप का साइन दिखाया और अंदर चले गए।

Bollywood Tadka

 

69 साल के उदित नारायण उस वक्त निशाने पर आ गए, जब उन्होंने अपने लाइव शो में सेल्फी खिंचवा रहीं फीमेल फैन को किस करना शुरू कर दिया। एक-दो फीमेल फैंस को उन्होंने लिप किस किया। उनकी इस हरकत को देख सभी सन्न रह गए थे।

Content Writer: Smita Sharma

Udit NaryanUdit Naryan SonAditya NarayanAirportBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...