एक्टर वीर पहाड़िया इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए वीर ने शानदार एक्टिंग डेब्यू किया है, जहां उनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। एक तरफ जहां वीर की खूब तारीफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उन्हें बड़े परिवार का होने की वजह से ट्रोल भी कर रहे
03 Feb, 2025 11:09 AMमुंबई. एक्टर वीर पहाड़िया इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए वीर ने शानदार एक्टिंग डेब्यू किया है, जहां उनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। एक तरफ जहां वीर की खूब तारीफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उन्हें बड़े परिवार का होने की वजह से ट्रोल भी कर रहे हैं। इसी बीच अब एक्टर ने हो रही ट्रोलिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में वीर पहाड़िया ने ट्रोलर्स के सवालों का जवाब देते हुए कहा- मैं क्या कर सकता हूं, मेरा सौभाग्य है कि मैंने ऐसे परिवार में जन्म लिया है। मेरा सपना हमेशा यही रहा है कि मुझे कलाकार बनना है। तो अब उन्हें खुश करने के लिए क्या करूं? अपने आपको मार दूं और फिर से जन्म लूं।
वीर ने आगे कहा- 'मैं सिर्फ इतना कर सकता हूं कि मैं पूरे डेडिकेशन के साथ काम करूं ताकि सबको लगे मैं इंडस्ट्री में होना डिसर्व करता हूं। मुझे फिर नेगेटिविटी नहीं दिखती है। ये पॉसिबल है कि कोई व्यक्ति नफरत फैला रहा हो क्योंकि उसने अभी तक फिल्म नहीं देखी है। इसलिए मैं आपसे कुछ नहीं कह सकता। हो सकता है कि मैं इस फिल्म में ऑडियन्स के दिलों तक नहीं पहुंच पाया हूं, लेकिन मैं अपनी अगली फिल्म से उनका दिल जीत सकता हूं। इसलिए मैं इस नफरत को प्यार में बदलने की पूरी कोशिश करूंगा।'
वीर पहाड़िया की पहली फिल्म स्काई फोर्स की बात करें एक्टर अक्षय कुमार अहम किरदार में नजर आए हैं। वहीं, वीर के साथ सारा अली खान लीड रोल में नजर आई हैं। ये फिल्म 24 जनवरी को पर्दे पर रिलीज हुई है।