main page

विक्की कौशल ने कोलकाता में टैक्सी में किया सफर, हाथ जोड़कर दर्शकों से की खास अपील

Updated 08 February, 2025 05:23:51 PM

विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' के प्रमोशन के लिए कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होंने येलो टैक्सी की सवारी की और लोगों से फिल्म देखने की अपील की। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में विक्की ने बंगाली में फिल्म के बारे में बताया और छावा दिवस मनाने का आग्रह किया। इससे पहले, उन्होंने महादेव का आशीर

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की कौशल हाल ही में कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होंने येलो टैक्सी में सफर किया और फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए थे।

कोलकाता में विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह येलो टैक्सी में बैठकर बंगाली में लोगों से फिल्म देखने के लिए कह रहे थे। वीडियो में विक्की कहते हैं, 'नमस्कार कोलकाता, मेरी फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है। आप परिवार और दोस्तों के साथ मेरी फिल्म जरूर देखने आइए। इस बार वेलेंटाइन नहीं, छावा दिवस मनाइए।' इसके अलावा विक्की ने कोलकाता के प्रसिद्ध रसगुल्ला का भी आनंद लिया और JIS University के छात्रों के साथ मस्ती करते हुए दिखे।

विक्की कौशल ने फिल्म के प्रमोशन के अलावा महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित घृष्णेश्वर मंदिर भी गए थे, जहां उन्होंने महादेव से फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया। वह मंदिर के पुजारियों के मार्गदर्शन में पूजा करते नजर आए।

'छावा' फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, और इसमें विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। विक्की कौशल फिल्म में 'छत्रपति संभाजी महाराज' का किरदार निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना 'महारानी येसुबाई' के रूप में दिखाई देंगी। फिल्म में अक्षय खन्ना 'मुगल शहंशाह औरंगजेब' का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का दूसरा गाना 'आया रे तूफान' हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे संगीतकार एआर रहमान ने कंपोज किया और गाया है। फिल्म 'छावा' 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Content Editor: Mehak

Vicky KaushalChhava Movie PromotionYellow Taxi RideVicky Kaushal Kolkata VisitRashmika MandannaVicky Kaushal In TaxiBollywood NewsVicky Kaushal Updates

loading...