ये है मोहब्बतें शो की कहानी मे काफी दिलचस्प मोड़ चल रहा हैं। आने वाले एपिसोड में आदित्य की शादी उसकी प्रेमिका आलिया से होने वाली थी मगर बाद में शादी रोशनी से हो जाएगी।
22 Apr, 2017 03:35 PMमुंबई: ये है मोहब्बतें शो की कहानी मे काफी दिलचस्प मोड़ चल रहा हैं। आने वाले एपिसोड में आदित्य की शादी उसकी प्रेमिका आलिया से होने वाली थी मगर बाद में शादी रोशनी से हो जाएगी। शो में रोशनी का किरदार निभाने वाली विदिशा श्रीवास्तव साउथ की फेमस अभिनेत्री है।
विदिशा 10 सालों से तमिल, कन्नड़, तेलगु, मलयालम फिल्मों में काम करती रही हैं. फिल्म जनाथा गराज़ में विदिशा श्रीवास्तव अभिनेता जूनियर एनटीआर और मोहनलाल के साथ नज़र आई थीं. विदिशा का छोटे पर्दे की दुनिया में ये पहला कदम है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_35_57746753119_04_2017-south_star_ye_hai_mohabbate-ll.jpg)
विदिशा की छोटी बहन शनी श्रीवास्तव भी बहन के नक्शे कदम पर चलते हुए साउथ की फिल्मों में ही काम कर रही हैं।