''ये हैं मोहब्बतें'' के एक्टर विनीत कुमार चौधरी ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड अभिलाषा जखार से शादी के बंधन गए हैं।
09 Feb, 2018 10:21 AMमुंबई: 'ये हैं मोहब्बतें' के एक्टर विनीत कुमार चौधरी ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड अभिलाषा जखार से शादी के बंधन गए हैं। विनीत और अभिलाषा 6 साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों ने अप्रैल 2017 में जयपुर में सगाई की थी। एंगेजमेंट सेरेमनी में परिवार और करीबी सदस्य ही शामिल हुए थे।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_20_1714386001_020918091035-ll.jpg)
विनीत की शादी में मोहम्मद नाजिम, सौरभ पांडे, मोहित डग्गा और अजय नागरथ जैसे एक्टर्स शामिल हुए। सौरभ की हाल ही में शादी हुई है। वो अपनी पत्नी जारा के साथ विनीत की शादी में पहुंचे।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_20_3205746004_020918091035-ll.jpg)
विनीत और अभिलाषा की शादी दिसंबर 2017 में होने वाली थी, लेकिन किन्ही कारणों से उसे आगे बढ़ाना पड़ा।