main page

परिवार और दोस्तों के साथ महाकुंभ पहुंचे विनोद भानुशाली, पत्नी संग त्रिवेणी संगम में किए पवित्र स्नान

Updated 04 February, 2025 02:34:32 PM

देश में इन दिनों महाकुंभ मेला खूब सुर्खियां बटोर रहा है। आम लोगों के साथ-साथ कई सेलिब्रेटीज भी अब तक कुंभ स्नान करके सुर्खियों में  आ चुके हैं। इसी बीच हाल ही में निर्माता विनोद भानुशाली ने सोमवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किए और अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। विनोद की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

मुंबई.  देश में इन दिनों महाकुंभ मेला खूब सुर्खियां बटोर रहा है। आम लोगों के साथ-साथ कई सेलिब्रेटीज भी अब तक कुंभ स्नान करके सुर्खियों में  आ चुके हैं। इसी बीच हाल ही में निर्माता विनोद भानुशाली ने सोमवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किए और अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। विनोद की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

 

विनोद भानुशाली अपने दोस्तों और परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे, जहां वह अपनी पत्नी रिंकू भानुशाली के साथ पवित्र स्नान करते नजर आए। निर्माता ने एक्टर पुनीत सिंह वत्स और उनकी पत्नी ईशा का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने यात्रा के दौरान उनका और उनके परिवार का ख्याल रखा। निर्माता ने पूज्य श्री स्वामी पद्मनाभ शरण जी से भी मुलाकात की। तस्वीरें शेयर कर उन्होंने लिखा, कुंभ में एक समृद्ध यात्रा जिसने हमें हमारी सदियों पुरानी परंपराओं के प्रति विस्मय में डाल दिया।
@puneetsinghvats जज #ManasVats और उनकी पत्नी #IshaJi को उनकी गर्मजोशी और देखभाल के लिए दिल से धन्यवाद, जिसने इस यात्रा को मेरी पत्नी और मेरे लिए सुरक्षित और वास्तव में यादगार बना दिया। हमें अपने परिवार में स्वागत करने के लिए धन्यवाद, एक ऐसी दोस्ती जो लंबे समय तक चलेगी। आपके आतिथ्य ने इस अविश्वसनीय अनुभव को और भी बढ़ा दिया। श्रद्धेय श्री स्वामी पद्मनाभ शरण जी से मिलने के अवसर के लिए आभारी हूँ - वास्तव में ज्ञानवर्धक।
 

बता दें, इससे पहले, दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। हेमा  के अलावा सुनील ग्रोवर, कबीर खान, गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, ममता कुलकर्णी और अनुपम खेर सहित कई अन्य हस्तियों ने भी इस भव्य धार्मिक आयोजन में भाग लिया है। 

Content Writer: suman prajapati

Vinod BhanushaliVinod Bhanushali holy bathMaha KumbhVinod Bhanushali wifeBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...