main page

विवेक दहिया ने फिल्मों में काम करने के लिए छोड़ा छोटा पर्दा, बोले- टीवी एक्टर का नाम सुनते ही रिजेक्ट कर देते हैं

Updated 28 May, 2021 07:12:34 PM

एक्टर विवेक दहिया ने छोटे पर्दे से अच्छी पहचान बनाई है। विवेक हमेशा से फिल्मों में काम करना चाहते थे। विवेक का हमेशा से यही सपना रहा है। विवेक को टीवी एक्टर होने के कारण फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है। हाल ही में विवेक ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है।

मुंबई. एक्टर विवेक दहिया ने छोटे पर्दे से अच्छी पहचान बनाई है। विवेक हमेशा से फिल्मों में काम करना चाहते थे। विवेक का हमेशा से यही सपना रहा है। विवेक को टीवी एक्टर होने के कारण फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है। हाल ही में विवेक ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है।

Bollywood Tadka
विवेक ने कहा- 'मैं फिलहाल अपने क्राफ्ट पर काम कर रहा हूं। डिक्शन, स्पीच और बॉडी लैंग्वेज को परफेक्ट करने की कोशिश में लगा हूं। एक्सीपिरियंस के साथ इमोशन भी आ जाते हैं। मैंने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। कोशिश यही है कि इन्हें अपनी एक्टिंग में उतार सकूं।'

Bollywood Tadka
विवेक ने आगे कहा- 'जब से फिल्मों के लिए कोशिश कर रहा हूं तब से बहुत सी सच्चाई सामने आ चुकी हैं। इंडस्ट्री में टीवी एक्टर का नाम सुनते ही रिजेक्ट कर देते हैं। कई बार प्रॉडक्शन वाले कहते हैं कि आपने ऑडिशन तो अच्छा दिया लेकिन ऑडियंस के लिए आपका चेहरा नया नहीं है। टीवी पर ऑडियंस आपको फ्री में देखती है तो सिल्वर स्क्रीन पर पैसे लगाकर क्यों देखेगी।'

Bollywood Tadka
इसके अलावा विवेक ने कहा- 'मैंने टीवी एक्टर का टैग खत्म करने के लिए सारे प्रोजेक्ट्स छोड़ दिए हैं और पिछले दो साल से घर पर खाली बैठा हूं। मैं तो यही कहूंगा प्रोडक्शन वालों को यह सोचना चाहिए कि टीवी एक्टर भी ऑडियंस के रूप में थिएटर पर खींचकर ला सकता है। उसके फैंस से फिल्मों को भी फायदा मिल सकता है।'

Content Writer: Parminder Kaur

vivek dahiyaquittelevision projectsrolefilmsLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...