बॉलीवड एक्टर सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के साथ फिल्म लवरात्रि में नजर आने वाली वरीना हुसैन हाल ही में जिम के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान वरीना बिना मेकअप किए हुए मीडिया के कैमरे से अपना चेहरा छिपाते हुए नजर आईं...
05 Aug, 2018 04:40 PMमुंबई: बॉलीवड एक्टर सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के साथ फिल्म लवरात्रि में नजर आने वाली वरीना हुसैन (Warina Hussain) हाल ही में जिम के बाहर स्पॉट हुईं।
वरीना हुसैन फोटो (Warina Hussain Images)
इस दौरान वरीना बिना मेकअप किए हुए मीडिया के कैमरे से अपना चेहरा छिपाते हुए नजर आईं।
इन तस्वीरों को देखकर एेसा लग रहा है कि शायद वरीना नहीं चाहतीं थीं कि उनका नो मेकअप लुक कैमरा में कैद हो।
जैसे ही फोटोग्राफर्स ने वरीना की तस्वीर खींचने की कोशिश तो उन्होंने अपना चेहरा घुमा लिया।
बता दें कि वरीना टीवी पर मशहूर हुए कैडबरी सिल्क चॉकलेट के एड में नजर आईं थीं। वरीना की डेब्यू फिल्म लवरात्रि का ट्रेलर 6 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है।
ये फिल्म 31 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को अभिराज मिनावाला फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।