main page

जब Kartik Aaryan के लिए 37 रीटेक्स बने सिरदर्द, Kissing Scene से हो गई थी हालत खराब

Updated 04 February, 2025 12:17:45 PM

एक अभिनेता के लिए एक परफेक्ट किसिंग शॉट के लिए 37 रीटेक देना सिरदर्द बन गया था। यह किस्सा बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन से जुड़ा है, जिन्होंने फिल्म कांची: द अनब्रेकेबल में एक रोमांटिक सीन के लिए बार-बार रीटेक्स दिए। कार्तिक ने बताया कि इस सीन के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी और उनकी हालत

बाॅलीवुड तड़का : किसी फिल्म को यादगार बनाने के लिए एक सही शॉट बहुत जरूरी होता है। बॉलीवुड अब बहुत बदल चुका है, और अब फिल्म में किसिंग सीन देना आम बात हो गई है। लेकिन अगर किसी अभिनेता को एक परफेक्ट किसिंग शॉट के लिए 37 बार रीटेक देना पड़े, तो उसकी हालत क्या होगी? आज हम एक ऐसे बॉलीवुड अभिनेता की बात करेंगे जिनके लिए किसिंग सीन देना सिरदर्द बन गया था।

यह अभिनेता अपनी सफलता की कहानी के लिए बहुत ही इंस्पायरिंग माने जाते हैं। अपने संघर्ष के दिनों में 12 लोगों के साथ एक घर शेयर करने से लेकर, अब बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक बनने तक, इस अभिनेता ने इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है। इस अभिनेता ने एक बार बताया था कि उन्हें एक परफेक्ट किसिंग शॉट के लिए 37 रीटेक देने पड़े थे, जिससे उनकी हालत खराब हो गई थी।

Bollywood Tadka

हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं, वह हैं बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो और टैलेंटेड अभिनेता कार्तिक आर्यन। कार्तिक ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें एक रोमांटिक सीन के लिए 5 या 10 बार नहीं, बल्कि पूरे 37 बार रीटेक्स देने पड़े थे।

कार्तिक आर्यन ने सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छुपी, भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 जैसी हिट फिल्में देने से पहले कई फ्लॉप फिल्में भी दी थीं। ऐसी ही एक फिल्म थी "कांची: द अनब्रेकेबल" जो सुभाष घई द्वारा निर्देशित थी। इस फिल्म में मिष्टी मुख्य भूमिका में थीं, और मिथुन चक्रवर्ती व ऋषि कपूर भी फिल्म का हिस्सा थे। फिल्म में कार्तिक और मिष्टी के बीच एक किसिंग सीन था।

कांची: द अनब्रेकेबल में मिष्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. मिथुन चक्रवर्ती और ऋषि कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा थे. इसमें कार्तिक और मिष्टी के बीच किसिंग सीन था.

फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने इस सीन के बारे में मजाक करते हुए कहा, 'शायद मिष्टी जानबूझकर गलतियां कर रही थीं।' इसके बाद उन्होंने बताया कि सुभाष जी एक पैशनेट किस सीन चाहते थे, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि किस करना कैसे है। उन्होंने कहा, मैं उनसे पूछने ही वाला था, सर प्लीज, मुझे दिखाओ कि यह कैसे करना है!'

कार्तिक ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक किस सीन इतना सिरदर्द बनेगा। फाइनली, हमने लवर्स की तरह बिहेव किया, और सुभाष जी खुश हो गए कि आखिरकार हमें यह शाॅट मिल गया।' और इसके बाद, इस सीन के लिए उन्हें पूरे 37 रीटेक्स देने पड़े।

Bollywood Tadka

आपको बता दें कि 'कांची: द अनब्रेकेबल' फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद 2015 में प्यार का पंचनामा 2 रिलीज हुई, जिससे कार्तिक को कमर्शियल सक्सेस मिली। इसके बाद सोनू के टीटू की स्वीटी ने उन्हें 100 करोड़ क्लब में पहुंचा दिया और फिल्म निर्माता का फेवरेट भी बन गए।


 

Content Editor: Mehak

Kartik AaryanKissing SceneActor Struggles37 RetakesBollywood BTSFilm IndustryBollywood GossipKartik Aaryan Kissing SceneKartik Aaryan Updates

loading...