ये तो सभी जानते है कि काजोल फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती है। काजोल की नानी शोभना समर्थ से लेकर पापा शोमू मुखर्जी तक बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। काजोल ने भी एक्टिंग से एक अलग मुकाम बनाया है। भले ही वह पर्दे से दूर हों लेकिन अभी भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। काजोल को अपने हंसमुख और बिंदास अंदाज के लिए भी जानी जाता हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पिता शोमू मुखर्जी के बारे में एक मजेदार किस्से का जिक्र किया जब उनके पिता उनका नाम ''मर्सिडीज'' रखना चाहते थे। सोचिए अगर काजोल का
22 Jun, 2022 09:56 AMमुंबई: ये तो सभी जानते है कि काजोल फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती है। काजोल की नानी शोभना समर्थ से लेकर पापा शोमू मुखर्जी तक बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। काजोल ने भी एक्टिंग से एक अलग मुकाम बनाया है। भले ही वह पर्दे से दूर हों लेकिन अभी भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। काजोल को अपने हंसमुख और बिंदास अंदाज के लिए भी जानी जाता हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने पिता शोमू मुखर्जी के बारे में एक मजेदार किस्से का जिक्र किया जब उनके पिता उनका नाम 'मर्सिडीज' रखना चाहते थे। सोचिए अगर काजोल का नाम 'मर्सिडीज' होता तो कैसा लगता। फिलहाल हम आपको बताते हैं इस मजेदार किस्से के बारे में।
काजोल के वायरल हो रहे इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके पापा को मर्सिडीज नाम बहुत पसंद था और वे उनका यही नाम रखना चाहते थे। उनका तर्क था कि जब मर्सिडीज के मालिक ने अपनी बेटी के नाम पर कंपनी का नाम रखा है तो जब वह अपनी बेटी का नाम रख सकते हैं तो हम क्यों नहीं।
बैडमिंटन रैकेट से पिटती थीं काजोल
काजोल ने कहा-'मुझे प्यार मिला, लेकिन मुझे कभी बिगाड़ा नहीं गया।मेरी मां इस बात में बिल्कुल यकीन नहीं रखती थीं कि बच्चे को बिगाड़ा जाए। वह काफी सख्त थीं जब मैं गलती करती थी तो वह मुझे बैडमिंटन रैकेट से मारा करती थीं। बर्तन तक मुझपर फेंके गए. जब-जब मैंने कुछ गलत किया।'
बता दें कि तनुजा और शोमू मुखर्जी ने 1973 में शादी की थी। शादी के कपल की दो बेटियां हुई काजोल और तनीषा। हालांकि इनकी शादी ज्यादा नहीं चली और दोनों अलग हो गए। 2008 में दिल का दौरा पड़ने से उनके पिता का निधन हो गया था।
मां की तरह काजोल ने भी की लव मैरिज
काजोल ने भी मां की तरह ही अजय देवगन के साथ लव मैरिज की। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी। हालांकि ये वो दौर था जब दोनों की ही लाइफ में कोई और था लेकिन धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार। काजोल ने अपने करियर के पिक पर अजय से शादी करने फैसला किया था। उनके इस फैसले से पापा कापी नाराज हुए थे।
वे नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी ऐसे वक्त पर शादी करें जब उनका करियर सबसे ज्यादा ऊंचाईयों पर था लेकिन काजोल अपने फैसले पर अड़ी रही और इसी वजह से उनके पिता ने उनके हफ्तेभर तक बात नहीं की थी हालांकि वे बाद में मान गए थे। काजोल-अजय के दो बच्चे बेटी न्यासा और बेटा युग है।
काजोल में महज 16 साल की उम्र में फिल्म बेखुदी से डेब्यू क्या था। ये फिल्म बुर तरह फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद फिल्म बाजीगर ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया और फिर उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी। काजोल को साल 2021 मेंओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'त्रिभंग' में देखा गया था। इन दिनों काजोल फिल्म सलाम वैंकी की शूटिंग में बिजी हैं।