साउथ स्टार नागा चैतन्य ने साल 2024 में शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी की थी। शोभिता को हमसफर बनाने से पहले उन्होंने साउथ की टॉप एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से शादी रचाई थी हालांकि यह शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं सकी। वहीं अब नागा चैतन्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा संग अपने तलाक पर चुप्पी
08 Feb, 2025 11:12 AMमुंबई: साउथ स्टार नागा चैतन्य ने साल 2024 में शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी की थी। शोभिता को हमसफर बनाने से पहले उन्होंने साउथ की टॉप एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से शादी रचाई थी हालांकि यह शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं सकी। वहीं अब नागा चैतन्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि वह और मैं अपनी लाइफ में अब मूव ऑन कर चुके हैं लेकिन एक-दूसरे के प्रति बहुत सम्मान रखते हैं। नागा चैतन्य ने कहा कि वो एक टूटे हुए परिवार से आए हैं इसलिए वह रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचते हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_08_211498789deew.jpg)
Naga Chaitanya ने कहा-'हम अपने-अपने रास्ते जाना चाहते थे। हमने अपने कारणों से यह डिसीजन लिया है और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। हम लाइफ में अपने तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। इससे ज्यादा की क्या जरूरत है, मुझे समझ नहीं आता। मुझे उम्मीद है कि दर्शक और मीडिया इसका सम्मान करेंगे। हमने गोपनीयता मांगी है। कृपया हमारा सम्मान करें और इस मामले पर हमें प्राइवेसी दें लेकिन, दुर्भाग्य से यह गपशप बन गया है।'
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_08_561366932naga-sdd.jpg)
नागा चैतन्य ने आगे कहा- 'मैं बहुत शालीनता के साथ आगे बढ़ा हूं। वह भी बहुत अच्छे से आगे बढ़ी है। हम अपनी जिंदगी खुद जी रहे हैं। मुझे फिर से प्यार मिल गया है। मैं बहुत खुश हूं और हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान है। ऐसा नहीं है कि यह केवल मेरी लाइफ में हो रहा है तो मेरे साथ अपराधी जैसा व्यवहार क्यों किया जाता है?'
शादी खत्म करने के फैसले पर बात करते हुए उन्होंने कहा- 'इस शादी में हम दोनों थे हमारी बेहतरी के लिए थे… जो भी डिसीजन था। यह बहुत सोच-विचार के बाद और बहुत सम्मान के साथ लिया गया। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह मेरे लिए बहुत सेंसेटिव मामला है। मैं एक टूटे हुए परिवार से आता हूं। मैं एक टूटे हुए परिवार का बच्चा हूं इसलिए मुझे पता है कि अनुभव कैसा होता है। मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा क्योंकि मैं इसके परिणामों को जानता हूं... यह आपसी फैसला था। ऐसा नहीं है कि मुझे रातों-रात निराशा महसूस हुई। मुझे बुरा लग रहा है कि ऐसा हुआ लेकिन हर चीज किसी कारण से होती है। आप खुद का विकास करें, प्रगति करते रहें और आपको जल्द ही सही रास्ता मिल जाएगा। मेरे साथ ऐसा हुआ है।'
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_07_227855319naga-s.jpg)
नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे। दोनों 2021 में अलग हो गए। सामंथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य की लाइफ में शोभिता की एंट्री हुई। कपल ने 4 दिसंबर 2024 को शादी रचा ली।