'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की जसमीत यानि टीवी एक्ट्रेस शिरीन सेवानी इस समय अपनी लाइफ के दूसरे बेहतरीन फेज से गुजर रही हैं। ये दूसरा खूबसूरत फेज है प्रेग्नेंसी का। जी हां, जसमीत यानि टीवी एक्ट्रेस शिरीन सेवानी प्रेग्रेंट हैं। शिरीन उदय सचान के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी।
15 Jan, 2024 12:21 PMमुंबई: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की जसमीत यानि टीवी एक्ट्रेस शिरीन सेवानी इस समय अपनी लाइफ के दूसरे बेहतरीन फेज से गुजर रही हैं। ये दूसरा खूबसूरत फेज है प्रेग्नेंसी का। जी हां, जसमीत यानि टीवी एक्ट्रेस शिरीन सेवानी प्रेग्रेंट हैं। शिरीन उदय सचान के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_16_507005915shirin-sewani-1.jpg)
हाल ही में उनके परिवार ने एक भव्य गोद भराई होस्ट की और हम शिरीन के लुक से पूरी तरह से सरप्राइज हो गए। अपनी गोद भराई में शिरीन दुल्हन की तरह सजी।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_17_277222715shirin-sewani-2.jpg)
सेरेमनी के लिए शिरीन ने एक खूबसूरत रानी पिंक कलर का शरारा पहना था, जिसे उन्होंने एक कंट्रास्टिंग पेस्टल ग्रीन कलर के शरारा और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_17_487041024shirin-sewani-3.jpg)
शिरीन ने अपने लुक को चोकर नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, मांग टीका और नथ से एक्सेसराइज़ किया था। उन्होंने ब्राइट पिंक लिपस्टिक और काजल से भरी आंखों के साथ अपने लुक को मिनिमल रखा था। दूसरी ओर उनके पति ने मैचिंग पैंट और स्लीवलेस जैकेट के साथ पिंक कलर का कुर्ता पहना था। तस्वीरें शेयर करते हुए शिरीन ने लिखा-'गोद भराई। मैं वो मां बनूंगी जो अपने बच्चों की मैगी चुराती है।'
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_18_051261290shirin-sewani-4.jpg)
बता दें कि शिरीन सेवानी ने साल 2020 में पायलट उदयन सचान संग शादी रचाई थी। वहीं, अब कपल शादी के तीन साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है। एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में शिरीन ने बताया कि वो अपने प्रेग्नेंसी को काफी एंजॉय कर रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_18_254501212shirin-sewani-5.jpg)
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_19_160458298shirin-sewani-6.jpg)