बॉलीवुड और टीवी कपल्स में से एक युविका चौधरी और प्रिंस नरूला इन दिनों नच बलिए 9 की वजह से सुर्खियों में हैं। ऐसे में इस हफ्ते यह जोड़ी क्लासिक डांस करने वाली हैं। हाल ही में युविका ने अपने क्लासिक लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं
18 Sep, 2019 04:06 PMxमुंबई: बॉलीवुड और टीवी कपल्स में से एक युविका चौधरी और प्रिंस नरूला इन दिनों नच बलिए 9 की वजह से सुर्खियों में हैं। ऐसे में इस हफ्ते यह जोड़ी क्लासिक डांस करने वाली हैं। हाल ही में युविका ने अपने क्लासिक लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
![Bollywood Tadka, युविका चौधरी इमेज, युविका चौधरी फोटो, युविका चौधरी पिक्चर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_03_354078610yuvika-chaudhary-13.jpg)
सामने आईं तस्वीरों में युविका व्हाइट गोल्डन कलर कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। साड़ी पर रेड कलर का बॉर्डर उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है।
![Bollywood Tadka, युविका चौधरी इमेज, युविका चौधरी फोटो, युविका चौधरी पिक्चर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_03_576690610yuvika-chaudhary-16.jpg)
युविका ने डार्क आई मेकअक किया है और बालों में सफेद गजरा लगा रखा है। वहीं युविका की नाक की नथ उनके लुक को चार-चांद लगा रही हैं। तस्वीरों में उनका कातिलाना अंदाज देख आपकी सांसे थम जाएंगी।
![Bollywood Tadka, युविका चौधरी इमेज, युविका चौधरी फोटो, युविका चौधरी पिक्चर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_04_178710610yuvika-chaudhary-12.jpg)
युविका के इस लुक को देखकर माना जा रहा है कि, इस हफ्ते वह क्लासिक डांस परफॉर्म करने वाली हैं।
![Bollywood Tadka, युविका चौधरी इमेज, युविका चौधरी फोटो, युविका चौधरी पिक्चर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_04_331590610yuvika-chaudhary-14.jpg)
युविका तस्वीरों में वाकई कमाल लग रही हैं। उनका ये क्लासिक अवतार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
![Bollywood Tadka, युविका चौधरी इमेज, युविका चौधरी फोटो, युविका चौधरी पिक्चर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_04_496794610yuvika-chaudhary-17.jpg)
बता दें कि प्रिंस और युविका की मुलाकात बिग बॉस में ही हुई। पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने 12 अक्तूबर 2018 को शादी कर ली। दोनों ने पंजाबी अंदाज में मुंबई में धूमधाम से शादी रचाई। वहीं, कपल ने चंडीगढ़ में ग्रेंड रिसेप्शन पार्टी हुईं जहां कई स्टार्स पहुंचे।
![Bollywood Tadka, युविका चौधरी इमेज, युविका चौधरी फोटो, युविका चौधरी पिक्चर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_19_284586610yuvika-chaudhary-15.jpg)