दुनियाभर में कोई लोग अपनी अजीबोगरीब बॉडी की वजह से तो कोई विचित्र आदतों की वजह से पॉपुलर हो जाता है।
06 Jul, 2016 04:28 PMमुंबई: दुनियाभर में कोई लोग अपनी अजीबोगरीब बॉडी की वजह से तो कोई विचित्र आदतों की वजह से पॉपुलर हो जाता है। इन लोगों के एेसी बॉडी देख कर अाप अापनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।
आज हम आपको 10 ऐसे ही लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनमें एक महिला 16 इंच पतली कमर वाली है। ये महिला इनमें से कोई ईंट खाता है, तो कोई बिना आंख-नाक के पैदा हुआ। कोई 17 की उम्र 70 का लगता है तो कोई ईंट खाकर पेट भरता है। 16 इंच पतली कमर वाली है ये महिला डालिए एक नजर अाप भी...