main page

B'day पर नीरू बाजवा की अनदेखी तस्वीरें

Updated 26 August, 2016 04:11:20 PM

पंजाबी फिल्मों की फेमस एक्ट्रैस नीरू बाजवा का जन्म 26 अगस्त, 1980 को कनाडा में हुआ था।

मुंबई: पंजाबी फिल्मों की फेमस एक्ट्रैस नीरू बाजवा का जन्म 26 अगस्त, 1980 को कनाडा में हुआ था। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत देवानंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया। 1998 में देव आनंद की फिल्म में काम करने के बाद 2010 में फिल्म 'प्रिंस' से बॉलीवुड में कमबैक किया।

आपको बता दें कि इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'फूंक-2', 'मिले न मिले' 'हम', 'स्पेशल 26' में भी काम किया। बता दें कि वे पंजाबी सिनेमा के सभी टॉप स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। उनकी जोड़ी जिम्मी शेरगिल, अमरिंदर गिल, गिप्पी ग्रेवाल, दिलजीत दोसांझ के साथ बनी। उनकी फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट' पंजाबी सिनेमा की अब तक की सबसे सफल फिल्म मानी जाती है। 

 
:

happy birthdayNeeru Bajwa

loading...